Posts

Showing posts from December 4, 2013

Must read Funny Hindi Poem

महामूर्ख दरबार में, लगा अनोखा केस फसा हुआ है मामला, अक्ल बङी या भैंस अक्ल बङी या भैंस, दलीलें बहुत सी आयीं महामूर्ख दरबार की अब, देखो सुनवाई ●मंगल भवन अमंगल हारी- भैंस सदा ही अकल पे भारी ●भैंस मेरी जब चर आये चारा- पाँच सेर हम दूध निकारा ●कोई अकल ना यह कर पावे-चारा खा कर दूध बनावे ●अक्ल घास जब चरने जाये- हार जाय नर अति दुख पाये ●भैंस का चारा लालू खायो- निज घरवारि सी.एम. बनवायो ●तुमहू भैंस का चारा खाओ- बीवी को सी.एम. बनवाओ ●मोटी अकल मन्दमति होई- मोटी भैंस दूध अति होई ●अकल इश्क़ कर कर के रोये- भैंस का कोई बाँयफ्रेन्ड ना होये ●अकल तो ले मोबाइल घूमे- एस.एम.एस. पा पा के झूमे ●भैंस मेरी डायरेक्ट पुकारे- कबहूँ मिस्ड काल ना मारे ●भैंस कभी सिगरेट ना पीती- भैंस बिना दारू के जीती ●भैंस कभी ना पान चबाये - ना ही इसको ड्रग्स सुहाये ●शक्तिशालिनी शाकाहारी- भैंस हमारी कितनी प्यारी ●अकलमन्द को कोई ना जाने- भैंस को सारा जग पहचाने ●जाकी अकल मे गोबरहोये- सो इन्सान पटक सर रोये ●मंगल भवन अमंगल हारी- भैंस का गोबर अकल पे भारी ●भैंस मरे तो बनते जूते- अकल मरे तो पङते जूते.... !!

Motivational short stories in hindi

Mother and child inspiring story in hindi " A child told the mother: “Mum you are very beautiful today.” Replied the mother : “Why?” The child said : “ Because you did not get angry today .” Moral of the story: 1. It is easy to possess beauty:- do not get angry. 2. Anger is temporary madness. GOOD DEEDS  Inspirational Story of Success A man attended an interview for a job. Along the corridor, he picked up a piece and threw it into a dustbin. The interviewer passed by and saw it. This man got the job. Moral of the story: Live with good habits, and you will be recognised. Short Inspirational Story Hardworking Guy A small boy worked as an apprentice in a bicycle shop. A man sent a bicycle for repair. After repairing the bicycle, this boy cleaned up the bicycle and it looked like a new one. Other apprentices laughed at him for doing redundant work. The second day after the owner claimed the bicycle back, this boy was pinched and offered a job. Moral of the story : 1.Go the e

Inspirational hindi story to think wisdomely

Inspirational story in Hindi to keep patience एक प्यारे से couple को करीब 10 साल बाद एक बच्ची हुई, वो सभी आपस में खुश थे, एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे. और बच्ची तो उनकी दुलारी थी. एक सुबह, जब बच्ची करीब कुछ दो सालो की थी, तो पति ने टेबल पर एक बोतल देखि जिसका ढ़क्कन खुला हुआ था. वो काम के लिए late हो रहा था. इसलिए उसने पत्नी को बोतल का ढ़क्कन लगाने और उसे अलमारी में रखने के लिए कह कर चला गया. पत्नी जो की kitchen में अपने काम में busy थी. वो भूल ही गयी. उसका ध्यान नहीं गया. छोटी लड़की ने उस बोतल को देखा और खेल खेल में उसके पास जाकर उसे उठा लिया. उसके रंगीन रंग को देख कर खुश होते हुए उससे खेलने लगी. और उसे पूरा पी गयी… वो बोतल एक दवा की थी, जो adults के लिए वो भी कम dosages के लिए थी. उस दवा से बच्ची की हालत बहुत ख़राब हो गयी. दवा जहर की तरह असर कर रही थी. क्योंकि उसका छोटा सा शरीर सह नहीं पा रहा था.. जब उसकी माँ ने यह देखा तो वो तुरंत उसे अस्पताल ले गयी, जहाँ उसकी मृत्यु हो गयी.. उसकी माँ बहुत ही डर गयी, और सदमे में आ गयी. वो अपने पति का सामना कैसे करेगी.. खबर पाते ही, पति जब आये